मरीज और डॉक्टर
मरीज (ओपरेशन के बाद होश आने पर) चलो अच्छा हुआ ओपरेशन से तो छुट्टी मिली दूसरा मरीज (अभी शुक्र मत मनाओ डॉक्टर ने मेरे पेट में केंची छोड़ दी थी उसे निकालने के लिए दुबारा ओपरेशन करना पड़ा था तीसरा मरीज - भईया मेरा पेट भी दो बार चीरा गया क्योंकि उसमें डॉक्टर का तोलिया छुट गया था तभी डॉक्टर बुड वडाता हुआ वहां पहुंचा और चिल्लाया और कहा अरे भाई किसे ने मेरा हैट देखा है यह सुनते ही पहला मरीज बेहोश हो गया